Mangla Pashu Bima Yojana: पशुपालकों के लिए Best योजना 2024
Mangla Pashu Bima Yojana: सरकार कि तरफ से हमारे देश के टाइम टाइम पर बहुत सारी नई नई योजना आती रहती है। सरकार हमारे देश के नागरीको के लिए बहुत तरह कि योजना निकालती रहती है। यह योजना पशुपालको के लिए सरकार एक बहुत बड़ी योजना को जारी किया है , यह योजना बहुत अच्छी और बहुत लाभकारी योजना है ,
राजस्थान राज्य सरकार कि तरफ से 2024 – 2025 के बजट घोषणा मे मुख्यमंत्री जी ने मंगला पशु बीमा योजना के लिए ऐलान किया गया है , इस योजना से सभी पशुपालकों को उनके अनेक पशुओ के लिए 5 लाख रुपये का फ्री बीमा देने का वादा किया गया है ।
अगर आपको इस योजना के बारे मे पूरी जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़े हम आपको इस ब्लॉग मे सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।
Mangla Pashu Bima Yojana: पशुपालकों के लिए Best योजना 2024
बजट के दौरान कि गई घोषणा राजस्थान सरकार कि तरफ से मंगला पशु बीमा योजना कि शुरुआत कि गई थी।
राज्य के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के बजट घोषणा के दौरान सदन मे इस योजना को शुरू करने कि घोषणा कि है , दिया कुमारी ने इस योजना मे दुधारु गाय भैस के लिए 5-5 लाख रुपये तथा ऊट के लिए 1 लाख के बीमा कि घोषणा कि है।

मंगला पशु बीमा योजना
Mangla Pashu Bima Yojana: पशुपालकों के लिए Best योजना 2024
राजस्थान सरकार ना इस वर्ष 8 जुलाई 2024 को बजट पेश किया गया । तथा इसके बाद 10 जुलाई 2024 को बजट कि घोषणा कि गई । उसी दिन मख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना कि घोषणा कि गई थी , सरकार ने पूर्व सरकार कामधेनु बीमा योजना जिसमें सरकार ने प्रति पशु 40 हज़ार रुपये कि घोषणा कि थी आगे बढ़ाते हुई इस योजना को शुरू किया गया है।
जहरीली घास या जहरीली कोई भी चीज़ खाने पर नहीं मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत सरकार 400 करोड़ रुपये खर्च करके 21 लाख पशुओ से ज्यादा पशुओ का बीमा करने का टारगेट है। इस योजना मे दुधारु गाय भैस के लिए 5-5 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा सरकार ने इस योजना के पहले चरण मे 5 – 5 लाख भेड़ बकरी तथा ऊट का बीमा पर 1 लाख रुपये का बीमा करने का घोषणा किया गया है।
योजना के लिए जरुरी पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के निवासीओ को दिया जाएगा।
- उस योजना का लाभ किसान या पशुपालकों को हि दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत एक परिवार से 2-2 पशुओ का बीमा होगा।
- इस योजना के तहत सिर्फ दुधारु पशुओ का बीमा होगा।
Mangla Pashu Bima Yojana: पशुपालकों के लिए Best योजना 2024
इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- राज्य सरकार द्वारा अभी तक इस योजना कि घोषणा कि है , लेकिन अभी तक विभाग आफिशियल सूचना जारी नहीं किया गया है। बहुत हि जल्दी इस योजना का आफिशियल सूचना जारी कर दिया जाएगा।
- इस योजना का आफिशियल सूचना पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सअप और टेलीग्राम ग्रुप को अभी ज्वाइन कर ले , क्योकि बहुत तरह कि सरकारी योजना का भी सबसे पहले लाभ पा सकते है तो आप लोग जल्दी से जाके व्हाट्सप्प और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिए
Mangla Pashu Bima Yojana: पशुपालकों के लिए Best योजना 2024
Mgnrega Free Cycle Yojana: सरकार दे रही फ्री में साइकिलसाइकिल
Free Atta Chakki Yojana: महिलाओं को दी जाएगी फ्री आटा चक्कीचक्की
Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana: बेघर परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए 1,30,000 की सहायता
Hindimosa Awas Yojana 2024: सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान बनवाने के लिए मिलेगा 2 लाख रुपये जाने आवेदन करने कि प्रक्रिया
1 thought on “Mangla Pashu Bima Yojana: पशुपालकों के लिए सरकार लाई नई योजना”